
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली (सीतापुर) विकास खंड सिधौली के संकुल सिंहपुर में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन नोडल शिक्षक संकुल शिखा श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक संकुलो द्वारा प्राथमिक विद्यालय हुसैनगंज में किया गया जिसमे संकुल के 16 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 50 मी,100 मी,200 मी,400 मी दौड़,लंबी कूद,कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई गईं।निर्णायक मंडल में कमल किशोर शुक्ल,पुष्पलता पाठक,सुनीता एवं अवधेश त्रिवेदी रहे। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर के आमीन,निशा,अनस एवं प्रिया, सिंहपुर से सुधांशु जूनियर से हुसैनगंज से रंजीत,आलिया,अहमदपुर जट से विनय,कबड्डी से प्राथमिक स्तर से मल्लापुर,जूनियर से सिंहपुर इत्यादि बच्चे विजयी रहे।समस्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दयाशंकर ग्राम पंचायत हुसैनगंज, अवधेश त्रिवेदी प्रधानाध्यापक हुसैनगंज,बिंदु रानी,सुनील यादव,आनंद,दिवाशंकर प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में सभी छात्रों के भोजन की व्यवस्था भी की गई।समस्त विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल शिखा श्रीवास्तव, मुदस्सिर रिज़वी,ज्योति मिश्र,बबिता श्रीवास्तव, सुधा मिश्र, कमल किशोर शुक्ला, अमित जायसवाल,पुष्पलता पाठक,सुनीता,गौरव,मीनाक्षी, अंकित,शालिनी,सीमा,आनंद, सुनील,दिवाशंकर, विनीता, यास्मीन, मिलान फाउंडेशन से आदर्श तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।