
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली-सीतापुर । ठाकुर द्वारा / श्री राम जानकी मंदिर ग्राम जुगराजपुर में चल रही सप्त दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के षष्ठम दिवस पर सीता जी के स्वयंवर का प्रसंग सुन भक्त मंत्र मुग्ध हो गए । आज षष्ठम दिवस पर शोभन सरकार कानपुर से पधारे कथा व्यास पंडित ओम जी महाराज ने अपने मुखारविंद से जगताधार भगवान श्री राम व माता सीता जी के स्वयंवर से लेकर विदाई तक का प्रसंग बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया जिसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो उठे । श्री व्यास जी द्वारा भगवान श्री राम और माता सीता जी के स्वयंवर, ऋषि परशुराम संवाद ,सीता जी की विदाई में राजा जनक जी की मार्मिक भावनाओं का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन किया गया जिसे सुनकर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं पुरुष तथा सभी भक्तजन भाव विभोर हो गये और कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाते रहे । मैया सीता जी की विदाई में महिलाओं और पुरुषों ने माता जी के लिए साड़ी साज श्रृंगार एवं अन्य चढ़ावा आदि भी अर्पण किया । इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे ।