
आगरा। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब कांग्रेस की नजर पूरी तरह से मतगणना पर है सत्ता दल कोई गड़बड़ी न करा दे इसे लेकर सभी पर्यवेक्षकों को एलर्ट और दो दिसंबर को ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहने को कहां गया है। कांग्रेस किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर उपाध्याय ने बताया की उनके पास मध्यप्रदेश के दमोह जिले की जिम्मेदारी थी इस लिए वे दो को ही क्षेत्र में पहुंच जाएंगे। सचिव उपाध्याय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं। उपाध्याय का कहना है कांग्रेस पार्टी के जीतने वाले विधायकों के संपर्क में रहकर जरूरत पड़ने पर उनको प्रदेश मुख्यालय भोपाल पहुंचाने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। प्राइवेट जेट एवं हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की जा रही है।