*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव का रहने वाला एक युवक भठ्ठे पर मजदूरी करने के लिए ठेकेदार से 20 हजार रुपए ले लिया और काम करने गया और चोरी से घर भाग आया। जिसकी शिकायती प्रार्थना चरवा थाना प्रभारी को ठेकेदार सोहनलाल पुत्र स्व० रामसजीवन सरोज निवासी चकमाहपुर पांडेमऊ थाना कोखराज ने देकर बताया कि वह भठ्ठे पर मजदूरी के साथ साथ लेबर भर्ती का काम करता है। उसने बताया कि सिरसी गांव का रहने वाला प्रकाश सरोज पुत्र पंछी लाल ने उससे छह माह पूर्व भठ्ठे पर झोकाई करने के लिए 20 हजार रूपए नगद पेशगी के रुप में लिया था। उसके बाद दिनाँक 21 नवम्बर को प्रकाश के साथ बदायू जिला शिव भट्ठा झोकई करने के लिए गया था। और दिनांक 26 नवम्बर को प्रकाश बिना बताए चोरी से भट्ठे पर से अपने घर भाग आया। जब सोहन लाल, प्रकाश के घर जाकर, उससे पूछा की चोरी से भट्ठे से क्यो भाग आए हो, तुमको दिक्कत क्या थी। प्रकाश ने बताने से इंकार कर दिया। उसके बाद सोहनलाल ने कहा की आपको भठ्ठे पर नही जाना है तो मेरा 20 हज़ार रुपए मुझे वापस कर दो। प्रकाश ने पैसे वापस करने से माना कर दिया और गाली गलौज देने हुए लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया। सोहनलाल को जान से मार डालने की धमकी देते हुए कहा की तेरा पैसा अब वापस नहीं करूंगा। सोहनलाल की शिकायत पर चरवा थाना मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।