
मिश्रित सीतापुर / लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का जन्मदिन गत वर्षो की भांति आज ग्राम रन्नुपुर के प्राथमिक विद्यालय में युवा नेता आनन्द शुक्ला के नेत्रत्व केक काटकर बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित की गई । आनन्द शुक्ला जितिन प्रसाद के बहुत करीबी माने जाते है । वह महोली विधान सभा के युवाओं में काफी लोकप्रिय है। आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी लोगों नैमिष जाकर आदि शक्ति मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन कर उनके दीर्घायु के लिए आशीर्वाद भी मांगा ।