
बैठक कर बसों में कार्यकर्ताओं को ले जाने की दी जिम्मेदारी
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी खंड विकास परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 28 नवंबर को दीनदयाल धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला संघचालक मंगलसेन मित्तल ,जिला प्रचारक जितेंद्र ने संयुक्त रूप से की। बैठक में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि कस्बा एवं देहात से बड़ी तादाद में स्वयंसेवक फरह पहुंचेंगे। बताया गया कि संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत दीनदयाल धाम में दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने आ रहे हैं। जिसमें करीब दो हजार स्वयंसेवक फतेहपुर सीकरी से मोहन भागवत के प्रोग्राम में पहुंचेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से नगर संघ चालक विष्णु शर्मा, सह जिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार ,नगर कार्यवाह नितिन सांवरिया, नितिन गर्ग , सन्तोष राजपूत ,रविंद्र वाल्मीकि, होला पहलवान, गुड्डू प्रमुख पूर्व अध्यक्ष टीसी मित्तल समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।