जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर।अंबर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कलेक्टर बिटिया ध्येय आईएएस कोचिंग प्रवेश परीक्षा 26 नवंबर 23 को समय 11:00 से 1:00 तक आयोजित की गई थी जो सुचारू रूप से सकुशल संपन्न हुई इस परीक्षा में 231 पंजीकृत छात्राओं में से 135 छात्राएं उपस्थिति हुई यह परीक्षा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में आयोजित हुई अंबर फाउंडेशन के द्वारा एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था एवं इस परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापक डॉ जीवन यादव ने सुचारू रूप से संपन्न कराया यह परीक्षा छात्राओं को अधिकारी एवं प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के लक्ष्य से आयोजित की गई जिसमें छात्राओं में खुशी देखी गई एवंम अंबर फाउंडेशन चेयरमैन वफा अब्बास एवंम प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान की इस मोहिम की अपार प्रशंसा छात्राओं के द्वारा की गई छात्राओं ने कहा कि हम सबको एक अच्छा मौका मिला है जिससे हम अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं परीक्षा में अंबर फाउंडेशन पर्यवेक्षक असलम रिजवी,डॉ प्रवीण यादव,डॉ अहमद अब्बास खान डां जीवन यादव एवं प्रवक्ताओं के देखरेख में संपन्न हुई।