पुरातन छात्र सम्मेलन में राहुल रस्तोगी किये गए सम्मानित

 

नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
किसान इंटर कॉलेज सरैयां राजा साहब में पुराने छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पुराने छात्र व युवा कांग्रेस कमेटी सीतापुर के जिला उपाध्यक्ष राहुल रस्तोगी सम्मानित किए गए । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय से हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न विभागों में अपनी अपनी सरकारी सेवाएं दे रहे हैं और कुछ तो सेवानिवृत भी हो चुके हैं। राहुल रस्तोगी ने सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया कि हम सबको मिलकर इस कॉलेज के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि हमारे विद्यालय का विकास हो सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रधानाचार्य व प्राधिकृत नियंत्रण किसान इंटर कॉलेज सरैयां राजा साहब अनिल कुमार से निवेदन किया गया कि कॉलेज की संपत्ति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कॉलेज में इंटर वर्ग में विज्ञान न होने से छात्रों को परेशानी होती है, विद्यालय की मान्यता व कमरों को बढ़ाये जाने की बात पुरातन छात्रों ने रखी । क्षेत्र के समाजसेवियों व पुराने छात्रों ने पूरा सहयोग देने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू सिंह, अवनीश कुमार, राम किशोर वर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, डॉ० सालिक राम, अनिरुद्ध द्विवेदी, विशाल पांडेय, डॉ० हरिनाम यादव, प्रधान दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार, सुरेंद्र वर्मा, विनय यादव, अशर्फीलाल गौतम, जितेंद्र कुमार वर्मा, रोहित गौतम, गिरीश चंद्र, चंचल मिश्रा, अमित कुमार, देशराज, निर्मल, अवर अभियंता सुंदरलाल वर्मा, रोहित रस्तोगी, मोहिनी देवी, संगीता देवी, प्राची निगम आदि लोग उपस्थित रहे। कॉलेज स्टाफ द्वारा पुरातन छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र भेंट किये गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें