
मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वांछित वारंटी व अवैध असलहा रखने एवं बनाने वालों के बिरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह के नेत्रत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद , का. जानेन्द्र सिंह , का. जतिन कुमार ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम शिवथान रामपुरग्रंट मोड़ पर दबिस देकर ग्राम रामपुरग्रंट निवासी हिस्टीसीटर अजय मौर्य पुत्र परवन को एक अदद 12 बोर तमंचा मय एक जिंदा कारतूस के साथ गिरिफ्तार करने में सफलता हांसिल की है । गिरिफ्तार सुध्दा अभियुक्त पर पहले से आधा दर्जन तक अपराध पंजीकृत है । कोतवाली पुलिस ने गिरिफ्तार सुध्दा अभियुक्त के बिरुध्द धारा 587 ए के तहत अपराध पंजीकृत करके आवस्यक कार्यवाही की है ।