
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर छात्राओं को निडर और निर्भीक होकर आगे बढ़ाने के लिए उनको प्रेरित करने हेतु जिलाधिकारी के साथ हक़ की बात कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल ,इंटरमीडिएट और स्नातक की छात्राओं ने जिलाधिकारी अनुज सिंह से अपने हक की बात की। उन्होंने अपने क्षेत्र में अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से साझा किया। जिलाधिकारी से छात्राओं को अच्छे-अच्छे सुझाव मिले और उन्होनें उनसे किसी भी परिस्थिति में हार न मानते हुये और लड़कर आगे बढ़ने की सलाह दी।
महिला संबंधित अपराधों पर नियंत्रण लगाने और महिलाओं को अपराधों से लड़ने की प्रेरणा देने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके आने वाले जीवन को अच्छा बनाने के लिए हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम हक की बात जिलाधिकारी के साथ की थीम पर छात्राओं से बात की गई व उनसे उनके मन की बात जानी गई।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी व जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अपने को देखकर छात्राएं बहुत सरल व सहज दिखाई दी। छात्राओं ने खुलकर जिलाधिकारी से अपने मन की बात कही व एक छात्रा ने बोला कि उसको पढ़ने लिखने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो एक छात्रा ने कहा कि रास्ते चलते उसको मनचलों द्वारा छींटा-कसी का सामना भी करना पड़ता है, ऐसे में जिलाधिकारी ने उनको किसी भी परिस्थितियों में हार ना मानते हुये अपने गोल पर रहने का गुरू मंत्र दिया और परिस्थितियों से लड़ने के लिए प्रेरणा दी और छात्राओं से कहा कि किसी भी समस्या में वह डटकर सामना करें और पुलिस मित्र का साथ लें।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस कार्यक्रम में बताया कि सभी को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए व इस बदलते दौर में बिना किसी डर के बिना किसी दबाव के अपने हक की बात कर सकती हैं और अपना गोल बनाकर किसी भी परिस्थिति में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं। उन्होनें कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं-छात्राओं को बहुत लाभ मिलता है, जिससे वह सीधे हम लोगों से अपनी समस्या बता सकती हैं और हम लोग उसका समाधान जल्द से जल्द कर सकते है।
कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल, विविध सेवा प्राधिकारण के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।