
विष्णु सिकरवार
आगरा। देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बड़ी बगीची मंदिर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर तुलसी शालिगराम विवाह का आयोजन किया गया। विवाह समारोह में कन्या पक्ष की ओर से जमुना प्रसाद गोयल एवं शशि गोयल ने कन्यादान की रस्म अदा की।
पंडित राजेश भारद्वाज एवं बालकृष्ण शास्त्री ने वैदिक रीत रिवाज के साथ तुलसी एवं शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं महिलाओं ने लोकमंगल गीत व भजन गाए ,श्रद्धालुओं ने कन्या दान में उपहार दिये। महिला मित्र मंडली द्वारा आयोजित तुलसी सालिग्राम विवाह के मौके पर महिला मित्र मंडली की पूजा बंसल, आशा देवी अंजू शर्मा, सुनीता शर्मा, उषा अग्रवाल,पूनम गुप्ता, श्री शर्मा,कमलेश सिंघल,आरती यादव,अंजू सिंघल ,नवीन गोयल, रामा शर्मा , आदि मोजूद रही।