सीतापुर देश के प्रमुख राष्ट्रीकृत एवं जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस०एल० जैन आज दिनांक 22-11-2023 को जनपद सीतापुर आ रहे है।
उक्त की सूचना देते हुए इंडियन बैंक, अंचल प्रमुख सीतापुर श्री अभिलाषित कौशल जी ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान वे अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर बैंक की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे तथा इंडियन बैंक 60 शाखाओं के ग्राहकों को एकत्रित कर उत्थान उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन की योजनाओं में ऋण संवितरण जिसमें 500 से अधिक लाभार्थियों को रु० 50 करोड़ से अधिक की ऋण राशि संवितरित की जाएगी। इसके अंतर्गत पी0एम0 स्वनिधि, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, एम0एस0एम0ई0, कृषि एवं खुदरा ऋण उत्पादों में ऋण संवितरित किया जायेगा। इसी कार्यक्रम में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित महिला प्रशिक्षुओं को रोजगार स्थापित करने हेतु उपकरण भी संवितरित किए जायेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ कार्पाेरेट कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक श्री विकास कुमार एवं क्षेत्र महाप्रबंधक लखनऊ श्री पंकज त्रिपाठी जी भी उपस्थित रहेंगे।