नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर ।श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन बाबा लाल दास आश्रम नवागांव में भक्त जनों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए पंडित अरुण शास्त्री ने कहा श्री मद भागवत कथा जीवन को सुसज्जित करके निर्भयता प्रदान करती है। वास्तविक जीवन का परिचय कराती है क्योंकि संसार में प्रत्येक प्राणी मृत्यु के भय से भयभीत रहता है। ऐसा कोई भी प्राणी नहीं है जिसको मृत्यु से डर न लगता हो जो भी व्यक्ति श्रद्धा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करता है कथा उसके जीवन में निर्भयता प्रदान करती है और उसको निर्मल बनाती है ।
परमपिता परमेश्वर का यह सिद्धांत है जब तक मन निर्मल ना होगा तब तक प्रभु की शरणागत प्राप्त होना संभव नहीं है श्री शास्त्री जी ने भगवान की बाल चरित्र की लीलाएं दिखाते हुए ब्रज वासियों की शिक्षा देते हैं कि परमात्मा धन दौलत संपत्तियों को नहीं देखता सिर्फ भाव देखता है। वह भाव को देखते हुए ब्रज वासियों के घर-घर माखन चोरी की और बृजवासियों की इच्छा को पूर्ण की पंडित बृजेश शुक्ला ने सभी को महाभारत की कथा सुनाई और पंडित रामकिशोर मिश्र उर्फ व्याकुल जी महाराज ने भी भक्त जनों को प्रभु की पावन कथा का रसपान कराया ।यज्ञ मंडप में यज्ञ आचार्य ने विधिवत मंत्रो उच्चारण के साथ हवन पूजन कराया और कन्या भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर यज्ञ समिति के कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।