
*सरकारी भूमि में दिनदहाड़े हो गई प्लाटिंग और राजस्व विभाग के कर्मचारी धृतराष्ट्र की तरह आंख में पट्टी बांधकर रहे बैठे*
*भूमाफियाओं को एंटी भू माफिया टॉक फोर्स का भी नहीं है डर बंजर तथा चारागाह की जमीन पर कर दी प्लाटिंग बन रहे लोगों के आशियाने*
*क्या सरकारी जमीन में भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कर पाएगा राजस्व विभाग*
*रवि कश्यप*
*फतेहपुर* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां उत्तर प्रदेश में अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि सरकारी भूमि में कब्जा करने वाले भू माफियाओं के ऊपर पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के कर्मचारी कड़ी कार्यवाही करवाते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे किसी भी दशा में सरकारी भूमि पर यदि भूमाफियाओं ने कब्जा किया तो उनके घर में बुलडोजर बाबा ने बुलडोजर चाल वाने का भी काम किया है वही उनके इस आदेश से बेखौफ होकर जनपद फतेहपुर के राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारियों की मिली भगत से सदर तहसील के तेलियानी ब्लाक के ग्राम पंचायत अलदातपुर के के ग्राम बसतापुर में गाटा संख्या 613 क के क्षेत्रफल 0.3240 जो लगभग दो बीघा बंजर की जमीन में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है वही गाटा संख्या 572 ख जिसका क्षेत्रफल 0.0320 जो लगभग चार बीसवा बंजर भूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज है वही गाटा संख्या 406 जिसका क्षेत्रफल 0.3240 जो लगभग दो बीघे भूमि चारागाह के नाम पर दर्ज है वही जनपद के भूमाफियाओं द्वारा इन जमीनों पर रहने के लिए प्लाटिंग कर भूमि को बेच दिया गया है और कुछ भूमि से आने जाने का रास्ता निकाला गया है राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी भी इन भूमाफियाओं के साथ मिली भगत में शामिल रहते हैं उनके संरक्षण में ही ऐसी भूमि पर कब्जा किया जाता है ऐसा सूत्र बताते हैं वही मुख्यमंत्री द्वारा एंटी भू माफिया टास्क फोर्स स्थापित कर राजस्व विभाग की टीम के साथ सरकारी भूमि को खाली कराया जाता है वही जनपद के भूमाफियाओं को एंटी भू माफिया टॉक फोर्स का भी डर नहीं है और वह खुले आम दिन दहाड़े जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि क्या राजस्व विभाग के अधिकारी इस भूमि को खाली कर पाएंगे या फिर इसी तरह सरकारी भूमि पर कब्जा होता रहेगा कहीं ना कहीं वह माफिया राजस्व विभाग के कर्मचारियों को अच्छा खासा धन का चढ़ना चढ़कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लोगों का आशियाना बस आ रहे हैं