नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीणा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20/11/2023 दिन सोमवार न्याय पंचायत असोंधन,विकास खण्ड कसमण्डा सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय दुलारपुर में किया गया । प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालय बलोइया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बलोइया,प्राथमिक विद्यालय मिसिरपुर,प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुलारपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरैया, प्राथमिक विद्यालय हरैया के बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम का शूभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके खेल के नोडल अध्यापक आशिक अली, शर्मिला सिंह,रविन्द्र सोनकर, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्वेता जैसवाल ने शंयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता मे बच्चो को कबड्डी, दौड़,खो खो आदि खेल खिलाए गये जिसमे क्रमश प्रथम, द्वितीय, त्रतीय स्थान लाने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिक्षक राम कुमार, कविता जयंत, साजिद अली, काजल द्विवेदी, रचना पल, अर्चना त्रिपाठी, रुचि श्रीवास्तव, अनिल, संदीप यादव आदिलोग मौजूद रहे।