विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोठरा निवासी दिल्ली पुलिस में पूर्व सब इंस्पेक्टर रहे रामफल चौधरी की विगत दिवस सोते समय यकायक साइलेंट अटैक आ जाने से मौत हो गई, उनकी मौत से परिवार में कोहरा मचा है। मिली जानकारी अनुसार गोठरा निवासी पूर्व सब इंस्पेक्टर रामफल चौधरी 61 वर्ष के दिल्ली पुलिस में थे,विगत वर्ष ही पुलिस से सेवानिवृत हुए थे , विगत दिवस वह है खाना खाने के पश्चात सोने चले गए तभी रात्रि में साइलेंट अटैक से दरोगा की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा है। यकायक हुई दरोगा जी की मौत पर भाजपा नेता जितेंद्र फौजदार ,समाजसेवी अरविंद चाहर ,ग्राम प्रधान सत्यवीर चौधरी, पूर्व शिक्षक महेंद्र सिंह , पूर्व प्रधान भूदेव सोगारवाल , शिशु प्रधान , राघवेंद्र राणा आदि ने दुख जताया है।