नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट हैदरगढ़ बाराबंकी गन्ना क्रय केंद्र सिधौली सी पैसिया का शुभारंभ 16/11/2023 को विधि विधान के साथ पूजन आर्चन करने के बाद तौल कार्य प्रारंभ हुआ आपको बताते चले सिधौली क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर चीनी मिल्स यूनिट हैदरगढ़ बाराबंकी गन्ना क्रय केंद्र सिधौली सी पैसिया का तौल कार्य हैदरगढ़ चीनी मिल के दिनेश सिंह सहायक प्रबंधक गन्ना कृष्ण कुमार सिंह गन्ना क्रय केंद्र तौल लिपिक ने किसानो को फूल माला पहनाकर व उपहार भेंट कर
पूजन आर्चन के साथ शुभारंभ हुआ क्षेत्र के दर्जनो किसान अपना गन्ना सेन्टर पर पहुंचाया वहीं पहली ट्राली किसान उदय प्रताप सिंह पुष्पेंद्र प्रताप सिंह वीरभान सिंह सुमित सिंह विनीत सिंह पवन दीक्षित रामदुलारे जयसवाल हरीश नारायण सिंह कमलेंद्र दीक्षित राम प्रकाश सिंह रामपाल लालचंद आदि किसान मौजूद रहे।