मूल विद्यालय वापसी, की मांग पर शासन से आदेश के इंतजार मे हजारो शिक्षामित्र*

 

■ *शासन से वार्ता मे दीपावली के बाद बैठक कर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने शिक्षामित्रो के प्रतिनिधिमंडल को मूल विद्यालय वापसी समेत दो मांगो पर आदेश जल्द ही निर्गत होने की संभावना*

फर्रुखाबाद / यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने शिक्षामित्रो नेताओ को द्वितीय चक्र की वार्ता के दौरान दीपावली के बाद मूल विद्यालय वापसी समेत अन्य मांगो पर समाधान का आश्वासन दिया था। हजारो शिक्षा मित्र शासन के आदेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। प्रथम चक्र के दौरान प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से वार्ता के बाद मांगो पर लिखित आश्वासन के बाद 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन समाप्त कर शिक्षामित्र वापस विद्यालय मे लौटे है।

*गौरतलब है। कि यूपी के तकरीबन पौने दो लाख शिक्षामित्र आठ वर्ष से दस हजार रूपये महीने के मानदेय पर नौकरी कर रहे है। आठ वर्ष से लगातार आसमान छूती महंगाई मे मानदेय मे एक भी रूपया ना बढने से परेशान शिक्षामित्रो ने लखनऊ के ईको गार्डन मे धरना-प्रदर्शन किया था। शिक्षामित्रो के सैलाब से शासन के अधिकारियो मे खलबली मच गयी थी। मुख्यमंन्त्री से वार्ता के लिये अडे शिक्षामित्रो को शासन के अधिकारियो ने एक सप्ताह मे कमेटी गठित कर मांगो को पूरा कराने का आश्वासन दिया था। एक महीना गुजर जाने के बावजूद परेशान शिक्षामित्रो की मांग पर शासन से कोई आदेश निर्गत ना होने शिक्षामित्र परेशान है। हजारो की तादाद मे शिक्षामित्र अपने मूल विद्यालय वापस जाने की राह देख रहे है। वर्ष 2015 मे सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के दौरान शिक्षामित्रो को तीस से चालीस किलो मीटर दूर तैनाती दी गयी थी। जुलाई 2017 मे समायोजन रद्द होने के बावजूद शिक्षामित्र मूल विद्यालय वापस नही लौट पाये थे। आठ वर्ष से शिक्षामित्र मूल विद्यालय वापस आने की राह देख रहे है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रिषीपाल यादव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के प्रतिनिधिमंडल से बेसिक शिक्षामंत्री,प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ,महानिदेशक स्कूल शिक्षामित्र समेत कई अधिकारियो की मांग पत्र पर वार्ता हो चुकी है। दीपावली के बाद मूल विद्यालय वापसी समेत अन्य मांग पर सहमति बन चुकी है। जिसका आदेश भी जल्द ही आने की संभावना है*।

*शिक्षामित्रो की प्रमुख मांगो पर एक नजर*

■ मूल विद्यालय मे वापसी

■सामान कार्य पर सामान वेतन दिया जाये
■ शिक्षामित्रो को नियमितीकरण किया जाये।

■मृतक आश्रित शिक्षामित्रो के परिजनो को नौकरी व मुआवजा दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: