विष्णु सिकरवार
आगरा। समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा विशेष योजनाएं संचालित हैं। इसी के तहत दिव्यांगों के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने हेतु 17 नवम्बर 2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ पर दिव्यांग बच्चों की सहूलियत के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसके मद्देनजर अभिभावक बच्चों का आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रति, मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है।इसके अंतर्गत संबंधित दिव्यांग बच्चों के अभिभावक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर योजना का लाभ लें,यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड आगरा द्वारा दी गई।