विष्णु सिकरवार
आगरा। त्यौहार के अवकाश के चलते सीकरी स्मारकों के अवलोकन के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। दोपहर से शाम तक बाईपास मोड से आगरा गेट व गुलिस्तां पार्किंग तक घंटो तक जाम में सैकडों वाहन फंसे रहे।
बता दें कि दीपावली के अवकाश के चलते सीकरी स्मारक के अवलोकन के लिए विगत कई दिन से देशी-विदेशी पर्यटकों भारी संख्या में पहुंच रहे है। बुधवार को पर्यटक वाहनो से गुलिस्तां पार्किंग भरी रही। वहीं कुछ वाहनों को शाहकुली से ब्लाक क्षेत्र में भी खडा कराया गया। हजारों की संख्या में पर्यटको ने स्मारकों का दीदार किया। सीएनजी पार्किंग से स्मारक तक चलने वाली सीएनजी बसों में भी पर्यटको को इंतजार करना पड़ा।
वहीं गुलिस्तां पार्किंग से आगरा गेट तक लगे जाम में पर्यटक वाहनों के साथ स्मारको में सीएनजी बसों के फंसने से पर्यटको को भारी परेशानी उठानी पडी। जाम से निपटने के लिऐ स्थानीय पुलिस घंटो जूझती रही। पर्यटन सीजन के प्रारंभ से स्मारक भी गुलजार दिखे।