
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर : कोतवाली सिधौली में खुद को भीम वादी बताने वाली शशि प्रभा उर्फ राधा के द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू देवी पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है वीडियो वायरल होते ही बजरंग दल के नगर संयोजक अतुल तिवारी ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए कोतवाली सिधौली में एक लिखित तहरीर दी है नगर संयोजक अतुल तिवारी का आरोप है कि इस लड़की के द्वारा लगातार हिंदुओं को विभाजित करने की साजिश की जा रही है हिंदू देवी देवताओं को अपमानित किया जा रहा है एवं सामान्य वर्ग ( ब्राह्मण वर्ग ) पर भी तीखे बाण छोड़े गए हैं नगर संयोजक अतुल तिवारी का कहना है कि अगर ऐसे लोगों पर प्रशासन के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वयं कार्यवाही हेतु बाध्य होगा एवं रोड पर उतरकर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का बदला लेगा वहीं कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर फौरन मामले को संज्ञान ले लिया गया है एवं उचित कार्यवाही की जा रही है , खुद को फेमस करने के चक्कर में लड़की ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी नहीं छोड़ा दरअसल एक फोटो लगाकर लड़की का आरोप है कि पूरे संसार भारत का नाम बुद्ध के नाम से जानता है ना की राम के नाम से लड़की का मुख्यमंत्री पर भी आरोप है कि वह लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं फिलहाल अब देखना यह है कि इस मामले पर बजरंग दल स्वयं कार्रवाई हेतु बातें होगा या फिर प्रशासन मामले को संज्ञान लेकर फौरन सख्त कार्रवाई करने की कोशिश करेगा