नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सकरन/सीतापुर। विकास खंड सकरन में लगभग 3 वर्ष में करोड़ों रुपए खर्च किए गये लेकिन जमीन पर नहीं दिखाई दिया कार्य फिर सुरु हुआ विकास खंड कि दर्जनों ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार मनरेगा योजना अमृत वाटिका अमृत मानसरोवर स्कूल बाउंड्री वॉल इंटरलॉकिंग शोक पीठ अस्थाई गौशाला आर आर सेंटर स्ट्रेट लाइट हो या गांव में लगे कैमरे हो सभी कार्यों में फैला भ्रष्टाचार आखिर विकास खंड सकरन में क्यों नहीं थम रहा भ्रष्टाचार विकासखंड में बैठे अधिकारी कब तक करते रहेंगे भ्रष्टाचार यह एक सोच का विषय बना हुआ है आखिर विकासखंड में बैठे अधिकारियों पर उच्च अधिकारी क्यों नहीं ले रहे संज्ञान उच्च अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान या आने वाला वक्त ही बताएगा।