सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गेट के सामने संचालित सारदा मेडिकल हाल बना चर्चा का बिषय 

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गेट के सामने संचालित सारदा मेडिकल हाल बना चर्चा का बिषय

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गेट के सामाने स्थित सारदा मेडिकल स्टोर चोरी छिपे नशीली दवाइयों की थोक और फुटकर बिक्री के लिए चर्चित चल रहा है । जब कि मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवाओं की बिक्री करने हेतु कोई लाइसेंस प्राप्त नही है । उपरोक्त मेडिकल स्टोर से युवा वर्ग के लोग नशीली टैबलेट , कैपसूल , इंजेक्सन आदि खरीद कर प्रति दिन सेवन कर रहे है । जिससे यहां का युवा वर्ग नसे की गिरिफ्त में जकड़ता जा रहा है । तमांम जन सिकायतों के बावजूद भी ड्रग इंस्पेक्टर इस मेडिकल स्टोर की जांच करना मुनासिब नही समझते है । काफी सिकायतों पर अगर जांच करने आते भी तो उनके कर्मचारी पहले ही फोन करके मेडिकल संचालक संतोष गुप्ता को बता देते है । जिससे उस दिन वह अपना मेडिकल स्टोर बंद रखते है । इतना ही मेडिकल संचालक व्दारा सारदा ग्रामोद्योग संस्थान रजिस्टर्ड कराया गया है । इस संस्थान के माध्यम से शासन से तमांम प्रकार की सहायता ली जा रही है । परन्तु इस संस्थान का कस्बा मिश्रित से लेकर जनपद में कही संस्थान व कार्यालय तक नही है । यहां के स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए सारदा मेडिकल स्टोर व ग्रामोद्योग संस्थान की जांच कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: