
शैक्षिक नवाचार के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय स्टार आफ द मंथ मनाया
शिक्षिका लक्ष्मी वर्मा की मेहनत से विद्यालय में दिखने लगी रौनक
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर /शैक्षिक नवाचार(एजुकेशनल इनोवेशन) के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहानीपारा क्षेत्र-परसेंडी जनपद-सीतापुर उ०प्र० में स्टार आफ द मंथ मनाया गया विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को नए नए नामो व पदों से पदों पर मनोनीत किया गया जिसमें अधिक उपस्थित वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षिका लक्ष्मी देवी वर्मा स०अ० द्वारा जिसमें अधिक उपस्थित वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षिका लक्ष्मी देवी वर्मा स०अ० द्वारा छात्र अभिषेक, सुनैना, अमृता, अंशिका, सुभाषिनी,विमल , शेरसिंह अमन, सतनाम सुभाष, ललित कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया शिक्षिका लक्ष्मी वर्मा ने बताया छात्र-छात्रओं में स्टार आफ द मंथ / ईयर का चयन
छात्र-छात्राओं में अच्छा कार्य करने की प्रतिस्पर्धा जागृत करने हेतु स्वच्छता ,नियमित उपस्थित ,सर्वाधिक मेधावी तथा सर्वाधिक अनुशासित बच्चों को ‘स्टार आप द मंथ के रूप में सम्मानित किया जाता है