सीतापुर के महमूदाबाद ब्लॉक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीतापुर
जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया सुश्री प्रिया पटेल के नेतृत्व में विकासखंड महमूदाबाद में ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रोबेशन कार्यालय से परामर्शदाता श्री विनोद कुमार व कनिष्ठ सहायक श्री अनुज कुमार के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को शिशु लिंगानुपात मे सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं में पात्रता व आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टॉप सेंटर, सी-बॉक्स, व हेल्पलाइन नंबर 108,1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी गई, बालिकाओं को सुरक्षा तथा बाल अधिकारों, एवं बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई, बाल श्रम के कारण होने वाले अधिकारों के हनन पर कहा गया की यदि कोई बच्चा बाल श्रम में लिप्त होता है तो उसके शारीरिक व शैक्षिक विकास में बढ़ा उत्पन्न होती है, जो की हमारे देश के विकास में अभिशाप सिद्ध होता है, बालिकाओं के जीवन में शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी श्री श्रीस गुप्ता , ADO समाज कल्याण श्री प्रेम चंद्र, बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेखा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री विवेक कुमार कनौजिया, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार गौड़ महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेंटर केंद्र से कुसुम तिवारी केश वर्कर, जिला बाल संरक्षण इकाई से श्री विनोद कुमार एवम् कनिष्ठ सहायक श्री अनुज रावत ज़िला प्रोबेशन कार्यालय, 50 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, 50 आशा वर्कर व 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, स्वयंसेवी संगठन व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।