मिश्रित सीतापुर / महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा महिला सशक्तीकरण की पुरजोर कवाइदें की जा रही हैं । दूसरी तरफ मिश्रित कोतवाली पुलिस महिलाओं , किशोरियों , बालिकाओं के साथ घटित होने वाले लैंगिक अपराधों के प्रति कतई संजीदा नहीं है । घटना कारित करने वाले आरोपी पुलिस को प्रसादी चढ़ाकर जहां मूंछो पर ताव देते घूम रहे हैं । वहीं पीड़िताऐं और पारिवारीजन कार्यवाही की मांग करते हुए दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो रहे हैं । और पीड़िताओं को नहीं मिल रहा है न्याय ? अब तो महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों को लेकर क्षेत्र के बुद्धि जीवियों में यह चर्चा होने लगी है । की सरकार का क्या यही है महिला सशक्तीकरण । मिश्रित कोतवाली इलाके में आए दिन महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाओं के क्रम में बताते चलें कि ग्राम भिठौली निवासिनी कुशमा पत्नी श्रीकेशन ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही निवासी रमेश उर्फ बबली पुत्र सुंदरलाल पर आरोप लगाया है । कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ बीते दिनों छेड़ छाड़ की घटना को अंजाम दिया था । जिसका मुकदमा बीते 22 सितंबर को मिश्रित कोतवाली पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 , 504 , 506 सहित पास्को एक्ट में दर्ज किया गया था । लेकिन पुलिस ने अभी तक घटना कारित करने वाले नामजद आरोपी को अपनी हिरासत में नहीं लिया है । जिससे वह पीड़ित परिवार को आए दिन धमका रहा है । इसी तरह पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नहर कोठी के समीप मोहल्ला कालिका पुरवा मजरा मिश्रित देहात निवासिनी निर्मला देवी पत्नी लल्ला ने कोतवाली पर तहरीर देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत में मोहल्ले के ही निवासी अनूप और अरुण पुत्र गण राजेश पर आरोप लगाया था । कि दोनों लड़कों ने उसकी 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ बीते 1 अक्टूबर को समय लग भग 6 .30 बजे उस समय अश्लील हरकतें करते हुए छेड़ छाड़ की घटना को अंजाम दिया था । जब वह बाग से जलौनी लकड़ी उठाकर अपने घर आ रही थी । उसके चिल्लाने पर चारा काट कर लौट रहे लोग मौके पर पहुंच गए । जिस कारण आरोपी फरार हो गए थे । बताते चलें आरोपियों का पिता अपने को ग्रामीण सफाई कर्मी बताता है । ने कस्बा इंचार्ज रत्नेश त्रिपाठी से सांठ गांठ करके घटना की मूल प्रवृत्ति बदलकर मारपीट और धमकी में तब्दील करा दिया । पीड़िता शिकायत दर शिकायत करती चली आ रही है । जिसने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर घटना तोड़ने , मरोड़ने वाले दरोगा के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की हैं । इसी तरह तीसरी घटना के तहत ग्राम कुंवरापुर निवासी परभू पुत्र मंगू ने बीते 5 अक्टूबर को मिश्रित कोतवाली पर तहरीर देकर गांव के ही निवासी राकेश पुत्र मुन्ना लाल पांडेय पर आरोप लगाया था । कि जब वह अपने पशुओं को चराने के लिए गया था । और पत्नी मायके गई थी । घर में उसकी 7 वर्षीय पुत्री अकेली खेल रही थी । तभी आरोपी राकेश ने घर में घुसकर उसकी पुत्री से अश्लील और गंदी हरकतें करने लगा । जिससे पुत्री काफी डर व सहम गई थी । जब वह अपने पशुओं को चराकर घर लौटा तो उसे देखते ही आरोपी मौके से भाग निकला । पुत्री ने रोते हुए घटना की जानकारी दी । घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसी दिन तहरीर पुलिस को दी थी । लेकिन आरोपी से सांठ गांठ के चलते पुलिस ने मांमले को 151 में तरमीम कर दिया है । जब कि पीड़ित पिता न्याय की तलाश में अब भी दर-दर भटकता हुआ घूम रहा हैं । उपरोक्त घटनाओं में गौरतलब बात तो यह है । कि महिला सशक्तीकरण का ढिंढोरा पीटने वाली मिश्रित पुलिस गांव , गांव जन चौपाल लगाकर महिला शक्ती मिशन चला रही है । लेकिन क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं के साथ घटित होने वाले लैंगिक अपराधों को लेकर कतई संजीदा नहीं है । अब लोग यह कहने लगे हैं । कि यह कैसा सरकार का महिला सशक्तीकरण क्या जनपद और प्रदेश के पुलिस मुखिया मांमले की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की जहमत उठाएंगे या फिर यहां से स्थानांतरित होकर अभी तक रिलीव न होने वाले प्रभारी निरीक्षक और नगर पुलिस चौकी प्रभारी अंगद के पांव की तरह यहां जमकर सरकारी आदेशों की हवा निकलती ही रहेंगे ।