सुजानगंज/जौनपुर/ ब्यूरो /अरुण कुमार दुबे
क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में निकली शौर्य जागरण यात्रा का शुक्रवार देर रात सुजानगंज क्षेत्र के बखोपुर गांव में दिनेश कुमार मिश्रा मुन्ना के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के स्वागत में घोड़े, डीजे और वाहनों का लंबा काफिला पहुंचकर धीर दास पुल से साथ में आया। स्वागत स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा थी ।जिसमें सीमा द्विवेदी, डॉक्टर अर्चना शुक्ला, सुषमा पटेल, विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय इकाई के पदाधिकारी बजरंग दल के स्थानीय इकाई के पदाधिकारी सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे ।संत जनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात यात्रा हरीपुर, बसरही, सुजानगंज ,मुस्तफाबाद होते हुए मछली शहर के लिए देर रात प्रस्थान किया।