उपकरण देकर दिव्यांगों को बनाया जा रहा सक्षम

 

सुजानगंज/जौनपुर /ब्यूरो/ अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुंडे

ब्लाक संसाधन केंद्र सुजानगंज में शनिवार को दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांग के अंदर प्रतिभा का भंडार होता है। शिक्षा ही एक माध्यम है जिससे दिव्यांग बच्चे समाज में सर उठा कर जी सके हैं। सरकार दिव्यांग को उपकरण इसलिए प्रदान कर रही है ताकि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चो की तरह जी सकें। आज समाज में तमाम ऐसे उदाहरण है जो दिव्यांगो ने कर दिखाया वो किसी के बस की बात नही। बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर गोरख नाथ पटेल ने कहा कि बच्चों को विद्यालय भेजिए उन्हें जिस उपकरण की जरूरत है सरकार उन्हें उपलब्ध करा रही है। सरकार की मंशा है कि दिव्यांग बच्चे पढ़ लिखकर उन्नति करें और समाज विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों को 23 ट्राई साइकिल, 26 व्हील चेयर, 14 सीपी चेयर, 42 कान की मशीन, 24 रोलेटर, 04 ब्रेल स्लेट, 04 छड़ी प्रदान की गई। सांसद सीमा द्विवेदी ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर एक वाटर कूलर और एक हाई मास्क लाइट देने की घोषणा की। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडेय, प्रभाकर शुक्ल, मनोज द्विवेदी, राजीव त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश तिवारी,दिनेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें