नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने सुबह मंडी का दौरा किया,
मंडी में आए हुए किसानों से मुलाकात कर उनका दर्द जाना,
वहीं पर धान बेच रहे किसान ने बताया कि वह सरकारी कार्य केंद्र प्रधान बेचने गया था ,
लेकिन वहां पर बैठे हुए कर्मचारियों ने कहा कि आपका धान मे नमी है ,
मानक में नहीं है ,
इसलिए सरकारी केंद्र पर नहीं खरीदा जाएगा ,
किसान ने मजबूर होकर ओने पौने दामों में मंडी में अपना धान 500 प्रति कुंटल का घाटे बेच दिया,
लगभग 100 कुंतल किसान का धान था तो 50000 का घाट किसान को हुआ जबकि मोदी सरकार ने कहा था कि किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपया है , तो गल्ला मंडी में 1700 में क्यों बिक रहा है,
तभी पिंदर सिंह सिद्धू ने RFC केंद्र प्रभारी इमो मनोज कुमार से
सरकारी केंद्र पर किसानों का धान खरीदी के विषय में जब वार्ता की तब केंद्र प्रभारी ने कहा की 17 परसेंट मानक का धान केंद्र पर लिया जाता है ,
किसानों से निवेदन किया कि आप सभी लोग धान को पूरी तरह से सुखाकर ही कटवाए,
और अपने आस पास के सरकारी क्रय केंद्र पर ले जाकर अपना धान बेच दें,
वही RFC केंद्र प्रभारी रुचि यादव ने जानकारी देते हुए कहां सरकार ने इस बार किसानों की सुविधा के लिए जिले में लगभग 180 क्रय केंद्र लगाए हैं यदि कोई समस्या आती है,
तो बैनर पर दिए हुए नंबरों पर संपर्क करें,
किसान की समस्या का तत्काल निवारण किया जाएगा