
मिश्रित सीतापुर / आज रविवार को महर्षि दाधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव मेले का आयोजन स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया । मेले में आने वाले लाभार्थियों का आभाकार्ड बनाया गया । 30 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों की गैर संनचारी रोग संबंधित स्क्रीनिंग भी की गई । हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आने वाली गर्भवती महिलाओं की शुगर ब्लड प्रेशर और खून की जांच की गई । आयोजित आयुष्मान भव मेले में 26 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया । 18 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई । 21 किशोर , किशोरियों को हेल्थ के बारे में जानकारी दी गई । पांच गोल्डन कार्ड बनाए गए । 184 मरीजों का जनरल ओपीडी में इलाज किया गया । 11 गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आशीष सिंह चिकित्सक मनीष राम , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. वासुदेव , प्रदीप अवस्थी , शैलेश वैश्य , शिवम मिश्रा आदि चिकित्सक उपस्थित रहें ।