
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां जीरो टारलेंस पर काम करने की बात कह रहे हैं । वहीं ग्राम पंचायत डिघिया में तैनात पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान सरकारी धन का बंदर बांट करने से बाज नहीं आ रहे हैं । मांमला विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत डिघिया का है । बीते 2005 में ग्राम पंचायत डिघिया में लाखों रुपयों की शासकीय धनराशि से एक पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था । वर्ष 2010 में पुनः लाखों रुपयों की शासकीय धनराशि से इसी पंचायत की मरम्मत और रंगाई , पुताई कराई गई थी । जिससे यह पंचायत भवन पूरी तरह से कम्पलीट था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान ग्राम प्रधान राकेश वर्मा व्दारा इस पंचायत भवन में सिर्फ वाउंड्री वाल का निर्माण और रंगाई , पुताई कराकर लग भग 22 लाख रूपए विभिन्न फर्मों के माध्यम से सरकारी धनराशि आहरित करके आपस में बंदर बांट किए जाने के संकेत मिल रहे है । सूत्रों का दावा है । कि अगर 2010 से जांच करा ली जाय । कि इस पंचायत भवन की मरम्मत हेतु कितनी बार सरकारी धनराशि आहरित की जा चुकी है । तो सारी कलई खुद व खुद शासन और प्रशासन के सामने आ जाएगी ।