दबंगो के द्वारा वर्तमान कोटेदार के परिवार को दी जान से मारने की धमकी रात भर घर मे लाठी डंडे और अशलहे के दम पर बनाये रखा बंदी

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जनपद का मामला लहरपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम किशुनपुर का है ,जंहा पारष नाथ मिश्रा के परिवार के ही लोगो घर के आगे का रास्ता विश्वनाथ ने बंद कर दिया और घर के पीछे वाले रास्ते पर पुष्कर नाथ ने अपनी दीवाल बनाकर बंद कर रहे थे इसके बारे में जब प्रार्थी ने कहा कि आप लोग हमारा रास्ता बंद कर रहे हम निकले गए कंहा से ।तब दबंग लोगो ने प्रार्थी को बद्दी भद्दी गालिया देने लगे बीती रात करीब 9:00 बजे परिवार के की कुछ लोग विश्वनाथ,पवन,दिलीप, रमन,पुष्कर,और कई लोग लाठी ,डण्डा और अशलहे लेकर हमारे घर को चारों तरफ से गास लिया और धमकी दी अगर तुम लोग 112 नंबर या पुलिस को सूचना दी,तो तुम सब लोगो को मार कर मकान की नींव में दफन कर दूंगा और मकान बनवा दूँगा,जब सुबह हुई तो पूर्व प्रधान अमरीश मिश्रा ने आकर हमारा गेट खुलवाया तब ये दबंग लोग पूर्व प्रधान से भी गली गलौज करने लगे ।तब प्रार्थी घर से निकल कर लहरपुर कोतवाली पहुचा और थाना प्रभारी निरीक्षक के नाम प्रार्थना पत्र दिया जंहा प्रदेश की योगी सरकार दबंगो और माफियाओ पे नकेल कसती दिखाई दे रही है वही कोतवाली लहरपुर छेत्र में नए नए माफिया और दबंग पैदा हो रहे हैं,इन नए दबंगो को योगी की पुलिस से नही लगता है डर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: