अनुराग सारथी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई
मिश्रित सीतापुर/आगामी 15 सितंबर को लखनऊ में होने वाले ऐप्जा संगठन के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए संगठन के महासचिव अनुराग सारथी की अध्यक्षता में मिश्रित तहसील इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों की एक बैठक स्थानीय डाक बंगला में संपन्न हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया गौर तलब तो यह है कि इस बैठक में रामकोट कस्बा इकाई के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया बैठक में क्रमशः पूर्णेन्द्र कुमार मिश्र, रामकरन कुशवाहा, विमल मिश्र, आलोक वर्मा, देवेंद्र कुमार अश्क ,संदीप चौरसिया, अभिषेक मिश्र, उमेश मिश्र, ज्ञानेंद्र सिंह, शैलेश त्रिपाठी, मयंक शेखर शुक्ल, अभिषेक अवस्थी ,आलोक शुक्ल ,मंगल वाजपेई सहित आदि पत्रकारगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।