
चल रहा है मौत का काला कारोबार
जंगबहादुर गंज खीरी स्वास्थ्य विभाग भी चंद पैसों के लालच में नज़रें फेरे हुए किसी की मौत होने का इंतजार कर रहा है।
बता दे कि पसगंवा ब्लॉक के कस्बा जंग बहादुरगंज,बरखेरिया जांट कब्रिस्तान के पास स्थित मेडिकल स्टोर की आड़ में किया जा रहा है हर मर्ज का इलाज, यहां डॉक्टर कैथा वाले के नाम से प्रसिद्ध है जिनका नाम शमशेर हैं ।इनके पास डॉक्टरी नाम की कोई डिग्री नहीं है। बल्कि मेडिकल स्टोर में भी डिप्लोमा किसी और के नाम का लगा हुआ है। मगर यह महाशय गले में डॉक्टरों की भांति आला डालकर मेडिकल स्टोर पर बैठते हैं। और मरीज के जिस्म पर आला लगाते हुए, मरीज से मर्ज पूछकर फिर पर्चा बनाकर कम्पाउन्डर को दिया जाता हैं। जिसके बाद दवाई, बोतल, इंजेक्शन लगाये जाते हैं। सुनने में आया हैं कि आपरेशन और डिलेवरी भी होती हैं। अभी हाल ही में बीते शुक्रवार 1सितम्वर को मोहम्मदी तहसील के ग्राम गोकन पिपरी में एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से नरहारा गांव निवासी फातिमा पत्नी आशिक की 1 घंटे बाद मौत हो गयी। आशिक ने झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। इधर यह महाशय डॉक्टर बने शमशेर भी किसी की मौत का इंतजार देख रहे हैं। अब देखना है कि प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है। या फिर इसी तरह से ले देकर मेडिकल की आड़ में यह पूरा क्लिनिक चलता रहेगा।