हत्या के मुकदमे में शरीक गवाहों को जान से मार देने की दी धमकी

हत्या के मुकदमे में शरीक गवाहों को जान से मार देने की दी धमकी

बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के कुलमिनखेड़ा खेड़ा गांव निवासी सर्वेश कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय विशंभर नाथ मिश्रा ने बीते 30 अगस्त को स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया बीते वर्ष 21 अगस्त 2022 की रात उनकी मां शिवरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में विपक्षीगणों के घर पर मृत्यु हो गई थी। सूचना पर पहुंच कर मां का अंतिम संस्कार किया। जबकि घटना को अंजाम देने वाले थाना क्षेत्र के जियनखेड़ा गांव निवासी विपक्षीगण राकेश कुमार दीक्षित पुत्र शिव कुमार दीक्षित, श्रीकांत दीक्षित, विपिन दीक्षित, रजनीकांत दीक्षित पुत्रगण राकेश कुमार दीक्षित, संतोष दिक्षित पत्नी राकेश दीक्षित आदि ने मिलकर लालचवश जालसाजी व धोखाधड़ी कर कूट रचित जमीन के दानपत्र का निष्पादन करा कर मेरी मां की हत्या कर दी थी। मामले का मुकदमा कोतवाली बेनीगंज में बीते 13 जून 2023 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश पर विपक्षीगणो के विरुद्ध दर्ज करवाया था। उक्त मुकदमें में गवाह के तौर पर मुन्ना पाल पुत्र गजराज व सर्वेश पाल पुत्र बसंत निवासी कुलमिन खेड़ा हैं, जिन्हें उपरोक्त विपक्षीगण मुकदमें में गवाही न देने को लेकर आए दिन दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करते हैं। गवाहों को गांव के खड़ंजे पर निकलने के लिए रोकते हैं। उन्होंने कहा मंगलवार 29 अगस्त की रात्रि करीब 9 बजे विपक्षीगणों ने मेरे गवाहों सहित मुझे गाली-गलौज करते हुए गोली से उड़ा देने की धमकी दी। पीड़ित सर्वेश कुमार मिश्रा ने स्थानीय कोतवाली को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच एवं विपक्षीगणों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उपरोक्त मामले संबंधी बेनीगंज प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: