मजदूरी भुगतान को लेकर संगतिन किसान मजदूर संगठन ने वीडिओ को सौंपा ज्ञापन ।
मिश्रित सीतापुर / संगतिन मजदूर किसान संगठन के मजदूरों ने खंडविकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन ऐडियो समाज कल्याण अधिकारी को देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है । ग्राम पंचायतों में काफी जाब कार्ड भी डिलीट कर दिया गए हैं । जिससे मनरेगा श्रमिक भुखमरी के कगांर पर आ गए हैं । ग्राम पंचायत रन्नूपुर में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक 20 मजदूरों द्वारा कार्य किया गया है । एमआर जारी है । परंतु भुगतान नहीं किया जा रहा हैं । रन्नूपुर के 28 मजदूरों के डिमांड रिसीव नहीं की गई है । कार्य नहीं दिया जा रहा हैं । 20 मनरेगा मजदूरों के जाब कार्ड डिलीट कर दिए गए हैं । ग्राम पंचायत दधनामाऊ में कन्हैया लाल के खेत के पास बंधे का जियो टैग नहीं किया गया है । दधनामाऊ में आओ में 75 मजदूरों के जाब कार्ड डिलीट कर दिए गए है । नरसिंघौली में मजदूरों की डिमांड रिसीव नहीं की गई है । संजराबाद बाद में डिमांड रिसीव नहीं की गई है । कुतुबनगर में 10 मजदूरों के जाब कार्ड डिलीट कर दिए गए हैं । 15 मजदूरों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है । इस मौके पर श्रमिक संतोष कुमार , राम लखन , डालचंद मौर्य , ओमप्रकाश , अजय , कमल किशोर , रामचंद्र अखिलेश कुमार , संजय आदि 2 दर्जन से अधिक मजदूरों ने एडियो समांज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान कराए जाने की मांग की हैं । अन्यथा की स्थिति में उन्होंने ब्लाक कार्यालय के समक्षौते अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी भी दी है ।