10000 MAH बैट्री वाला फोन हुआ लॉन्च, बिल्डिंग से गिरने पर भी नहीं टूटेगा ये फोन

यह स्मार्टफोन अपने पिछले वेरिएंट से बेस्ट फीचर्स और अपग्रेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

 

Ulefone Power Armor 14 Pro मजबूत डिजाइन

 

Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन को हार्श और एक्स्ट्रीम आउटडोर कंडीशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन इतना मजबूत है कि यह पटखने पर भी नहीं टूटेगा। Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन को MIL-STD – 810G मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिल हुआ है। यानी यह फोन धूल, गंदगी, पटखने और पानी में गिरने के दौरान भी काम करता रहेगा।Ulefone Power Armor 14 Pro डिस्प्ले और प्रोसेसर

 

Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1700×720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।यह स्मार्टफोन हाई ग्रेड रिग्ड प्लास्टिक बॉडी, मैटल फ्रेम और कॉर्नर रबर वाले मजबूत केश से कवर रहता है। Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

 

Ulefone Power Armor 14 Pro बैटरी और चार्जिंग

 

Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन की खूबी सिर्फ मजबूती नहीं बल्कि इसकी बैटरी लाइफ भी है। Power Armor 14 स्मार्टफोन की तरह इसका प्रो वर्जन स्मार्टफोन भी 10000mAh की बैटरी के साथ आता है। Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। यह फोन 18W वायर्ड चार्ज और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।Ulefone Power Armor 14 Pro कैमरा

 

Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 20MP का है। इसके साथ ही फोन में 2MP के मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन में स्पेशल AI फोटोशूट फीचर दिया गया है जो ऑटोमैटिकली सब्जेक्ट को पहचान कर कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को एडजेस्ट करता है और बेहतरीन रिजल्ट ऑफर करता है।

 

Ulefone Power Armor 14 Pro अन्य फीचर्स

 

Ulefone Power Armor 14 Pro स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 12 पर रन करता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही प्रोग्रामेबल साइड बटन, डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें