पाठशाला द ग्लोबल स्कूल में मनाया गया सम्मान समारोह
गौसगंज – हरदोई क्षेत्र में संचालित पाठशाला द ग्लोबल स्कूल कहली तेरवा गौसगंज हरदोई में आज सम्मान समारोह एवं पदारोहण अर्थात अलंकरण समारोह(इंविस्टिचर) का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया तथा कक्षा 10 के बच्चों को सफलता पूर्वक अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के तीन बच्चे जिन्होंने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किया था उन्हें विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ इंविस्टिचर समारोह में विद्यालय के समूहों ( आर्यभट्ट समूह, ध्यानचंद समूह, कलाम समूह,टैगोर समूह)में वर्गीकृत छात्रों को उनके परेड प्रदर्शन के साथ बैज़ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फ़ायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 50 छात्रों ने अपने-अपने हाउस से प्रतिभाग किया । अत्यधिक मेहनत के साथ लगभग 30 से 35 तरह के व्यंजनों का निर्माण किया जो बहुत ही ज्यादा लजीज़ व स्वादिष्ट थे।
पाठशाला द ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ गार्गी श्रीवास्तव जिनके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर अपने चरमोत्कर्ष को प्राप्त कर रहा है। नित नूतन आयामो को गढना उनकी फितरत में है,ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन बहुत ही व्यवस्थित तरीके से किया तथा पदारोहण समारोह में जिन बच्चों को हेड बॉय, हेड गर्ल, या हाउस कैप्टन बनाया गया उनको आशीर्वाद दिया तथा अपने कार्यों को भली प्रकार से करने के लिए प्रेरित किया।