इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक जयपुर ने अशिक्षित महिला के खाते से धोखा धड़ी कर उड़ाए दस हजार ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महावीरपुर मजरा वीकासुर ग्रंट निवासिनी जाहिदा पत्नी जहूर ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम जयपुर में संचालित इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनांक 23 जून को गैस सब्सिडी का पैसा निकालने अपने खाते से गई थी । उसने सेवा केंद्र संचालक से गैस सब्सिडी के रुपए निकाल देने की बात कही । केंद्र संचालक ने पीड़िता का अंगूठा मशीन पर लगवा लिया । उसके बाद कहा कि गैस सब्सिडरी के रुपए आपके खाते पर अभी तक नहीं आए हैं । पीड़िता को उसकी पासबुक व आधार कार्ड वापस दे दिया । परंतु बाद में केन्द्र संचालक ने धोखा धड़ी करते हुए पीड़िता के खाते से 10000 रुपए निकाल लिए । पीड़िता एक अशिक्षित महिला है । इस लिए वह जान नहीं पाई । दिनांक 3 जुलाई को जब वह इंडियन बैंक अपनी पासबुक प्रिंट कराने गई । तो उसे उसके खाते से 10000 रुपए निकाले जाने की बात ज्ञात हुई । पीड़िता जब सेवा केंद्र संचालक के पास गई और उसने धोखाधड़ी से निकाले गए 10000 रुपए वापस करने की बात कही । तो केंद्र संचालक ने साफ मना कर दिया । पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर धोखाधड़ी करने वाले सेवा केंद्र संचालक ग्राम सरसंई निवासी विमल पुत्र सुंदर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए धनराशि वापस दिलाए जाने की मांग की हैं ।