डीएफओ के नेतृत्व में धूमधाम से निकाली गई पौधों की बारात

डीएफओ के नेतृत्व में धूमधाम से निकाली गई पौधों की बारात

पौधरोपित अवश्य करें जिससे पर्यावरण स्वच्छ व वातावरण सुरक्षित रहे : डीएफओ ब्रजमोहन शुक्ला

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

सीतापुर। जनपद में चल रहे वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। उसी क्रम में 7 जुलाई दिन शुक्रवार को भव्य पौधों की बारात प्रभागीय निदेश ब्रजमोहन शुक्ला के नेतृत्व में एवं वन अधिकारियों व जनपद की निकट की कई रेंजों के वन रेंज अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में भव्य पौधों की बारात निकाली गई। जिसका उद्देश्य पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक करना रहा। पौधों की बारात में एनसीसी कैडेट्स के साथ साथ सुमित्रा कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाया।

        गौरतलब हो, अंख अस्पताल के निकट स्थित 22 यूपी एनसीसी बटालियन सीतापुर के परिसर से बहुगुणा चौराहा तक प्रभागीय निदेशक बृजमोहन शुक्ला के निर्देशन में भव्य पौधों की बरात निकाली गई। जिसका उद्देश्य आमजनमानस को पौध रोपण के लिए जागरूक/प्रेरित करना रहा। प्रभागीय निदेशक द्वारा लोगों से अपील की गई कि हर एक नागरिक एक पौध का रोपण अवश्य करें जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हो सके। आज समाज का वातावरण दूषित हो रहा है जिसका मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या और मनुष्य के द्वारा प्रकृति से खेलवाड़ करना और हरेभरे पेड़ों का पातन कर भवनों का निर्माण होना है। जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां जन्म ले रहीं है। और हमारे समाज के लोग बीमारी की चपेट में रह रहे है। इस लिए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौध का रोपण करना आवश्यक है। वही उप प्रभागीय निदेशक आर.एन गुप्ता ने आमजनमानस से पौध रोपण करने की अपील करते हुए कहा कि विगत वर्षों से कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से सम्पूर्ण विश्व परेशान हुआ है न जाने कितने लोगों की ऑक्सीजन की कमी के कारण असामयिक मौत हो गयी। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए जनपद के समस्त नागरिक एक पौध अवश्य लगाये और उसका संरक्षण सुनिश्चित करें ताकि धरती को हराभरा बनाया जा सके। जिससे स्वच्छ व सुंदर वातावरण हो सके।

      कार्यक्रम में उपप्रभागीय वनाधिकार सीतापुर आर एन गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी सीतापुर सुयश श्रीवास्तव, रेंजर एम पी सिंह, रेंजर विक्रम सिंह, हरगांव रेंजर बीनू पाल व अन्य वन कर्मी एनसीसी सूबेदार, मेजर मनोज कुमार व एनसीसी के तमाम बच्चे/कैडेट एवं सुमित्रा कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

सीतापुर वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव ने पौधों की बारात में सम्मिलित एनसीसी कैडेट्स व सुमित्रा कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को फलदार पौधों को वितरित कर उन्हें संकल्प दिलाते हुए कहा पौधों को रोपित कर संरक्षित अवश्य करें ताकि आने वाले समय मे पौधा पेंड बने और आप सभी इसके फल का सेवन करें और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में योगदान दे सकें। सुमित्रा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने वाले कई मनमोहक पेंटिंग भी बनाई जो छात्राओं ने वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव को उपहार स्वरूप भेंट किया। वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव ने समस्त एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं को पौधों की बारात में सम्मिलित होने के उपरांत जलपान कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें