प्रत्येक दिवस की भांति आज भी किया गया पैदल रूट मार्च थाना कमलापुर आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर के कर्बला व कर्बला के रास्तों का किया गया निरीक्षण
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
थाना कमलापुर प्रत्येक दिवस की भांति आज भी किया गया पैदल रूट मार्च व आगामी त्यौहार मुहर्रम को मद्देनजर रखते हुए गवहिया कर्बला के रास्तों का भी किया गया निरीक्षण और मुस्लिम भाइयों से मिलकर के आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी सिधौली शोभित कुमार कमलापुर थाना प्रभारी सतीश चंद्र वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडे मास्टर बाग चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार उपनिरीक्षक उमाकांत सविता उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद उप निरीक्षक आरके सिंह कांस्टेबल आकाश कटियार जितेंद्र सिंह सुनील यादव अजय कुमार दिनेश कुमार कृष्णपाल इरशाद अहमद सुधाकर सिंह देवेश कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा