पहली बरसात में ही गांवो का आवागमन ठप।

पहली बरसात में ही गांवो का आवागमन ठप।

बड़े बड़े गड्ढों में दोपहिया वाहन चालक यहां तक कि साइकिल सवार भी गिरकर हो रहे चोटिल

रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन

सीतापुर रामपुर मथुरा से सबसे बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकास खंड रामपुर मथुरा से है ,जहां पर एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गड्ढा मुक्ति अभियान सरकार को ही मुंह चिढ़ा रहा है, गांव में एक मजरे से दूसरे मजरे को जोड़ने वाली कच्ची सड़कें खड़ंजा भी गड्ढा मुक्त नहीं है, भले ही विकास खंड की अन्य ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना नये नये कीर्तिमान बना रही हो वहीं दूसरी तरफ इसी विकास खंड में ग्राम पंचायत बरूई बरुआ में शमशेर नगर से डीह तथा कलहंसन पुरवा मजरे को जोड़ने वाली सड़क पर बीचो बीच सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हैं जिसे मिट्टी से भरकर आवागमन सुलभ बनाया जा सकता है लेकिन नहीं इस सड़क पर लोगों का चलना दूभर है,

वहीं दूसरी तरफ प्रधान का कहना है इस सड़क को इसी हालत में पड़े रहने दो, वाह रे वाह क्या है प्रधान क्षेत्र की जनता के साथ इस तरीके से व्यवहार कर रहे हैं और जब चुनाव आता है तो नारा लगाते हैं कि हम करेंगे क्षेत्र का विकास और जीतने के बाद ऐसा विकास होता है जनता को खून के आंसू रोना पड़ता है, गांव के चारों तरफ रोड पर पानी भरा होने के कारण आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है , यही हालात ग्राम पंचायत के अन्य मजरों को जाने वाली सड़कों का है ग्राम प्रधान की निष्क्रियता से ग्रामीण परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें