महमूदाबाद रामकुण्ड चौराहा, सरदार पटेल चौक बना प्रचार केन्द्र, प्रशासन चुप
रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद सीतापुर
नगर क्षेत्र के सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक रामकुण्ड चौराहा स्थित सरदार पटेल नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण विज्ञापन स्टैंड बनकर रह गया है, लेकिन क्या मजाल जो कोई इस विज्ञापन की होर्डिंग्स, बैनर्स हटानें की हिमाकत कर सके,
नगर पालिका की लापरवाहियों की एक लम्बी फेहरिस्त है लेकिन देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ पटेल के नाम से विकसित चौक के साथ भी लापरवाही परेशान करनें से कम नहीं है।
जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी बहानें बनानें और काम को टालनें में इतनें माहिर हैं कि यदि इस प्रकार की कोई प्रतियोगिता हो तो नगर पालिका के उक्त अधिकारी/कर्मचारी सम्पूर्ण देश में महमूदाबाद का नाम रोशन किए बगैर नहीं रहेंगे।