पिता ने अपने पुत्र को चल अचल सम्पति से बेदखल किया।
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। बेहटा विकाशखंड की ग्राम पंचायत शाहपुर शिव पूजन पुत्र मुनुवा के द्वारा सक्षम अधिकारी को शपथ पत्र देकर बताया। कि मेरे तीन पुत्र थे जिसमें से मेरे दूसरे नंबर का लडका राजेश कुमार व बहू का चाल चलन ठीक ना होने से आए दिन मुझको मेरी पत्नी से अतिरिक्त पैसों की मांग करते रहते थे। ना दे पाने पर मुझको व पूरे परिवार को आए दिन प्रताड़ित कर लड़ाई झगड़ा किया करते रहते हैं। पूरे परिवार को परेशान करते रहते हैं। पुत्र राकेश बहू को अपनी चल अचल सम्पत्ति से बेदखल करता हूं। आज से चल व अचल संपति में मेरे पुत्र राकेश व पत्नी का मेरी जायजात में कोई किसी भी प्रकार अधिकार नहीं है। किसी भी प्रकार का कहीं कोई भी बाद बिबाद करते हैं। तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी और उन्होंने ने बताया। कि पुत्र राकेश व पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर रहा हूं। न किसी भी प्रकार की मुकदमा रिपोर्ट होने पर मेरी जिम्मेदारी नही होगी और उन्होंने ने बताया। कि यदि कहीं पुत्र व बहू कहीं किसी भी प्रकार की घटना घटित करता या किसी से लेनदेन करता तो मुझे इस संबंध में कोई वास्ता व सरोकार नहीं होगा। मै पूरे होशोहवाश से पूरी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर रहा हूं। आज से मेरा कोई इनसे वास्ता नही है।