बोल बम का नारा है बाबा तेरा सहारा है, नारे से गूंजा कमलापुर क्षेत्र
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
ब्लाक कसमण्डा क्षेत्र के कावरियो का जत्था बाबा बैजनाथ जी की भक्ती मे सराबोर भीषण तपती व तेज धूप मे नग्गे पाव गंगा घाट सुल्तान गंज गंगा जी मे डुबकी लगाकर कावर मे गंगाजल भरकर बोल बम हरहर महादेव का जय घोस करते हुए देवघर बाबा बैजनाथ धाम दर्शन पूजन जलाभिषेक के लिए रवाना हुए इस मौकेपर रामू सिंह,प्रधान महोली धर्मेंद्र सिंह, पूर्णेन्द्र सिंह चौहान, बादशाह सिंह, श्रीपति मिश्रा,अंनू सिंह, संतोष राठौर, ओमकार, सरोज राठौर, अम्बुज गुप्ता,धरम सिंह, पुन्नू शुक्ला,बेबी तिवारी,विजेन्द्र सिंह, रवी गुप्ता,शिवम सिंह, सुनील मिश्रा,आदि भक्तगण उपस्थित रहे