*विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्व मानवाधिकार कानून अपराध नियंत्रण “ट्रस्ट” भारत के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद( सीतापुर)जनपद सीतापुर के महमूदाबाद स्थित कार्यालय विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण “ट्रस्ट” भारत के पदाधिकारियों एवं आरोहणम संस्था द्वारा दिए गए पेड़ पौधों जैसे नीम ,पाकर ,पीपल, जामुन, आम, शरीफा आदि पेड़ों का जैसे गुलरामऊ, कमिरा बाबा मंदिर,उमरहर ,सरसा खुर्द आदि अलग –अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया है| रेनू वर्मा जिला पर्यावरण संरक्षण अध्यक्ष लखनऊ को राष्ट्रीय संरक्षक एस . एस.दिनकर द्वारा विश्व मानवाधिकार का परिचय पत्र पहनाकर स्वागत किया | रेनू वर्मा ने वहां पर उपस्थित लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की और यह भी बताया कि किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमारी विश्व मानवाधिकार की संस्था से मदद ले सकते हैं |हमारी संस्था समय-समय पर जरूरत मंदों की हर सम्भव मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगी| राष्ट्रीय संरक्षक एस. एस.दिनकर मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत होकर वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा बिना पेड़ पौधों के जीवन हमारा अधूरा है |हम लोग पेड़ों को लगाएं, पेड़ों का संरक्षण करें, उसकी देखभाल करें जिससे वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके|वृक्षारोपण शिव कैलाश जिला प्रचार मंत्री सीतापुर, रोहित सोनी, रामखेलावन, तेजभान सिंह , सुधीर कुमार मिश्रा दिलीप त्रिपाठी अनुज जैन पंकज कुमार गुप्ता ,विवेक कुमार वर्मा आदि पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे|