फरार वारंटी अभियुक्त को महमूदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को महमूदाबाद पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों और वारंटियों में हड़कंप मचा रहा। अपर
पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में अभियान चलाया गया। जिसमें
महमूदाबाद की पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की । पुलिस टीम ने वारण्टी अभियुक्त के रूप में गुरु प्रसाद पुत्र सरजू निवासी बेहटा भरथर थाना महमूदाबाद,
छोटेलाल पुत्र सरजू निवासी बेहटा भरथर थाना महमूदाबाद को उनके घर से करीब 7 बजे गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस की इस टीम में उप निरीक्षक रामप्रताप , हे. का. रजनीश यादव व संजय कुमार शामिल रहे।