आखिर क्यों रूका ओवरब्रिज का काम

आखिर क्यों रूका ओवरब्रिज का काम

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा

महमूदाबाद(सीतापुर)।

 महमूदाबाद-सिधौली रोड पर रेलवे क्रासिंग के ऊपर बननें वाले ओवरब्रिज का कार्य रूक गया है एवं निर्माणाधीन स्थल पर की गई खुदाई भी मिट्टी भरकर समतल कर दी गई है,

उक्त कार्य के रूकनें पर क्षेत्र में तमाम तरह की अटकलों का बाज़र गर्म है, स्थानीय बाजार में इस पर बृहद चर्चा होती देखी जा सकती है, मार्केट में अनुमान लगानें वालों की राय बेशक अलग-अगल है परन्तु सभी की इस बात पर एक राय है कि काम रूकना दुर्भाग्यपूर्ण है, कुछ लोगों का मत है कि इस परियोजना का श्रेय लेनें की होड़ भी निर्माणकार्य के रूकनें एवं स्थगित होनें का कारण हो सकता है, वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि भारतीय रेल विभाग द्वारा अनुमति में देरी के कारण निर्माणकार्य रूक गया है,

खैर कारण जो भी हो लेकिन इस प्रकार निर्माणकार्य की शुरूआत होना और फिर एकाएक काम बंद हो जाना क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनों को बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा है।

इसी तरह महमूदाबाद नगर के बाहर प्रस्तावित बाईपास का कार्य प्रारंभ न होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है, विपक्षियों के अनुसार कार्यदायी संस्था (ठेकेदार) और स्थानीय नेतृत्व के बीच सौदा तय न होनें के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है, संभव है कि उक्त कार्ययोजना पर दोबारा टेण्डर आमंत्रित किए जाएं और बीच का मामला तय हो तत्पश्चात उक्त कार्य शुरू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें