सतयुग कालीन महर्षि दधीचि उद्यान पार्क का नाम परिवर्तित करने का किया जा रहा प्रयास ।

सतयुग कालीन महर्षि दधीचि उद्यान पार्क का नाम परिवर्तित करने का किया जा रहा प्रयास ।

मिश्रिख सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित के तहसील चौराहा पर स्थित प्राचीन महर्षि दधीचि उद्यान पार्क का सौंदरीकरण कार्य नगर पालिका परिषद मिश्रित द्वारा कराया जा रहा है । कस्बा मिश्रित में यह सतयुग कालीन परम तपस्वी महर्षि दधीचि के नाम से जाना जाने वाला इकलौता पार्क है । जब से यहां पर 84 कोसीय परिक्रमा शुरू हुई है । तब से आज तक यह पार्क महर्षि दधीचि उद्यान पार्क के नाम से ही जाना जाता रहा है । बताते है । कि वर्तमान समय नव निर्वाचित चेयरमैन मुन्नी देवी व उनके प्रतिनिधि अभी से मनमानी पर उतारू होकर बिना किसी प्रशासनिक आदेश के इस प्राचीन महर्षि दधीचि उद्यान पार्क का नाम बदल कर गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करके गांधी पार्क का नाम देने का प्रयास करने जा रहे है । जिससे यहां के हजारों धर्म निष्ठ लोगों की धार्मिक भावनाऐं आहत हो रही है । इस लिए यहां के धर्म निष्ठ लोगों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए प्राचीन महर्षि दधीचि पार्क का नाम परिवर्तन रोके जाने की मांग की है । ताकि इस प्राचीन महर्षि उद्यान पार्क अस्तित्व बना रहे । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी ने बताया है । कि पार्क की मरम्मत का कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा है । पार्क की बाउंड्री वाल , ग्रिल , गेट और बंद पड़ा फौंहारा ठीक कराकर सौंदरीकरण कराया जा रहा है । जब उनसे यह पूंछा गया । कि प्राचीन महर्षि दधीचि उद्यान पार्क का नाम परिवर्तन करने हेतु क्या नगर पालिका परिषद व्दारा कोई प्रशासनिक अनुमति ली गई है या नही । तो उन्होने कहा कि इस सम्बंध में कोई जानकारी नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें