नगर पंचायत बदलापुर के बोर्ड की प्रथम बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती सीमा सिंह की अध्यक्षता में तथा बोर्ड के पदेन सदस्य विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
जिसमे अध्यक्ष द्वारा सफ़ाई ब्यवस्था , हेतु फॉगिंग मशीन , केमिकल मशीन, एंव आगामी बरसात हेतु नाली , आदि की सफ़ाई, प्रकाश ब्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट की मरमत, कूलर प्याऊ, वाटर टैंकर शीशी टीवी कैमरा , नगर के तालाबो के सुंदरी करण , नगर पंचायत के सीमा में प्रवेश करने वालो प्रमुख रास्तो पर स्वागत द्वार, बदलापुर सेल्फी प्वाइंट, जमीन का चिन्हीकरण हेतु,उपजिलाधिकारीसे पत्राचार करने के उपरांत एवअतिक्रमण मुक्त कराते हुए उक्त स्थल पर बालको का पार्क, ओपन जिम, मिनी स्टेडियम आदि कार्य कराने का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजने हेतु प्रस्ताव रखा गया ,जिसका उपस्थित सभी सभासद गणों सहर्ष स्वीकृति प्रदान की,। बैठक में एस डी एम बदलापुर ऋषभ पुण्डीर ,ई ओ अनिल कुमार सिंह, ,प्रवेश कुमार सिंह लेखाकार, सभी सभासद गण सहित अन्य मौजूद रहे।